Oppo Ace 2 5G full specifications price in India
Oppo कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo Ace 2 लॉन्च किया है. जिसे अप्रैल 20 को इंडियन मार्किट में लांच करने वाला था लेकिन इंडिया में लाकडाउन के चलते इसे बढ़ा दिया गया है |
कंपनी ने अभी सिर्फ इस फोन को प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 43,200 रुपये रखी गई है. फोन में Quad Rear Camera सेटअप दिया गया है.
इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है. यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Oppo Reno Ace फोन के बाद आया है. कंपनी ने इस फोन से रेनो की ब्रांडिंग को हटाने का फैसला किया है.
आगे भी पढ़े 👉Samsung Galaxy A21 price in India full specifications
Price specifications
Oppo Ace 2 के 8GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Ace 2 Price Start At 3,999 yuan (लगभग 43,200 रुपये), 8GB of RAM and 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 47,500 रुपये) है.इसके अलावा 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल को 4,599 युआन (लगभग 49,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसे तीन कॉलर में ख़रीदा जा सकता अभी इसे Silver, Moon Grey और Purple Color ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Camera Features
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें 48 Megapixel Camera का मेन कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ, 8 Megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 2 Megapixel के बाकी दो और कैमरे मौजूद हैं.Selfie Camera सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 16 Megapixel का कैमरा अपर्चर के साथ दिया गया है| और इसमें रात में भी अच्छी quality सेल्फी ली जा सकती है |
Phone Specifications
यह एक dual sim फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलर os 7.1.1 मौजूद है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस Amoled Display Gorilla Glass 5 Protection के साथ दिया गया है.इसके साथ फोन में Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4,000mAh की Battery है जिसके साथ 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और Ace 2 with 40W Wireless Charging ,Wired Charging, Fast Charging सपोर्ट है.
अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो Connectivity के लिए फोन में वाईफाई 802.11 ax, 5G SA/NSA, Bluetooth v5.1 और USB Type C भी मौजूद है. फोन 160×75.4×8.6mm और 185 ग्राम वजन के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में In Display Fingerprint Sensor Mobiles के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट है.
OPPO Ace2 5G Announced With Snapdragon 865 and 40W Wireless Charging
0 Comments