Subscribe My Site

Swift Code क्या है Hindi Bank का Swift Code कैसे पता करे

SWIFT Code क्या है और इसे कैसे पता करें जाने  पूरी जानकारी

SWIFT Code कभी न कभी आपने सुना ही होगा स्वीफ्ट कोड लेकिन जो इंटरनेशनल बैंक यूज़ करते है उनको टन पता होता है लेकिन जो डोमेस्टिक बैंक यूज़ करते है उनको सायद ही पता होगा | लेकिन अगर आपको नहीं पता SWIFT Code क्या होता है तो पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े |

Swift Code क्या है Hindi Bank का Swift Code कैसे पता करे

SWIFT Code क्या है ?

आपने  अपनी बैंक की  पासबुक में IFSC code (Indian Financial System Code) तो जरूर देखा होगा जो हर branch का अलग अलग रहता है और यह Banks में national level पर Money transfer और money receive के लिए उपयोग किया जाता है और ठीक इसी प्रकार से SWIFT code भी international ब्रांच या bank से money transfer or receive  करने के लिए उपयोग किया जाता है ।


 SWIFT Code Full Form:-  Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication.

Swift Code Meaning:- Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication.


जो लोग Website,blogger,Youtube Channel के लिए  google adsense account use करते हैं उनको  पता होगा की गूगल एड्सेंस में जब तक हम अपने बैंक का swift code नहीं डालते है तब तक Adsense हमें पैसे ट्रान्सफर नहीं करता ।और इसके लिए कई बार  बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कभी कभी हम जब बैंक में पूछने जाते है तो बैंक के मैनेजर को भी पता नहीं रहता तो वो अपने हेड ऑफिस में कॉल करके पूछ कर बताते हैं | लेकिन कभी कभी हमे बताते ही नहीं जिसके लिए हमे कई चककर लगने पड़ते है अगर आपको बैंक से स्वीफ्ट कोड मिल जाता है तो ठीक नहीं मिला तो मै आपको बताता हूँ स्विफ्ट कोड कैसे प्राप्त करें |

SWIFT Code Kya Hai In Hindi Swift Code Format

 आप यहाँ  पर देखकर समझ  सकते हैं कि सबसे पहले के 4 letter Bank code है फिर छटा और सातवा letter Country Code  है| और आठवा और नौवां लैटर location code है और लास्ट के 3 letter branch code हैं|

Swift Code क्या है Hindi Bank का Swift Code कैसे पता करे

 SWIFT Code होता क्या है 

Local banking के  इसकी  कोई जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जब आपको international level पर money transfer या money receive  या फिर Wire Transfer करनी होती है तब इस कोड  बिना काम नहीं चलता। हालाँकि अब international transaction के लिए Paypal भी बहुत अच्छा जरिया है। लेकिन paypal से आपको google adsense आपका balance transfer नहीं करता|

Swift Code क्या है Hindi Bank का Swift Code कैसे पता करे

 Swift Code Finder स्वीफ्ट कोड कैसे ढूंढे | 

सबसे पहले आप अपना  कोई भी internet browser open करे ओपन करने के बाद टाइप करें ifscwiftcodes.com टाइप करने के बाद सबसे पहला ऑप्शन में अपना  country भरें फिर दूसरे ऑप्शन में बैंक नाम डाले और तीसरे ऑप्शन में अपना स्टेट नाम डालें और चौथे ऑप्शन में city name  डालें फिर पांचवे ऑप्शन में ब्रांच का नाम डालें पूरा फॉर्म भरने के बाद आपके बैंक का स्विफ्ट कोड मिल जायेगा | आप स्विफ्ट कोड जानने के लिए क्लिक करके जान सकते है CLICK HERE

Swift Code क्या है Hindi Bank का Swift Code कैसे पता करे


SWIFT Code Use करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें 

जब भी आप अपनी ब्रांच में पता करने जायेंगे तो हो सकता है उस ब्रांच में SWIFT code available न हो ऐसी स्थिति में आप अपनी सबसे नजदीकी ब्रांच का swift code यूज़ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की यह आप अपनी मर्जी से यूज़ न करे बल्कि एक बार अपनी ब्रांच और जिस नजदीकी ब्रांच में जाकर पता करें अगर आपको वहाँ  पर नहीं मिल रहा तो बैंक के कर्मचारी से एक बार जरूर पता करे अगर आपके बैंक में नहीं है स्वीफ्ट कोड तो अपने बैंक के मैनेजर से पूछे इसका  मेन ब्राँच कहा है आप वहां का कोड उसे कर सकते है लेकिन एक बात का ख़ास ध्यान रखे जिस ब्राँच का  swift code आप यूज़ करने जा रहे हैं दोनों ब्रांच से पता कर ले वरना आप गलत कोड डालेंगे तो google adsense आपको payment कर देगा और वो payment किसी और ब्रांच में चली जाएगी फिर आपको चक्कर काटने पड़ेंगे | तो आपको बहोत दिक्कत होगी और आपको साबित करना पड़ेगा की ये मेरा ही पैसा है तो इस लिए पहले जाँच कर ले जब आपको नहीं मिल रहा है तो आप इंटरनेट का सहारा ले कर स्वीफ्ट कोड प्राप्त कर सकते है लेकिन इसमें भी एक बात का खास ख्याल रखे अपने नजदीकी बैंक और सिटी और एरिया और देश का ध्यान से देखकर भरे

मुझे उम्मीद है आपलोग को ये हमारा आर्टिकल पसनद आया आप लोग अच्छी  तरह से जान गए की स्वीफ्ट कोड क्या है इसका क्या उपयोग है और इसे कैसे प्राप्त करे


Post a Comment

0 Comments