Honor 9X Pro अपना स्मार्टफोन 24 फरवरी को करेगा लॉन्च
Honor 9X Pro जल्द ही लॉन्च करने वाला है इंडियन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को लॉन्च करने वाला है।इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी दी गई है | Honor 9X Pro स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज । फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। और बैटरी 4000 mAh की दी गई है |
Honor 9x pro price in India ₹24,000
इसकी स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग ₹24,000 रखी गई है
Honor 9x pro launch date in India 24 February 2020
सूत्रों से पता चला है की होनर कंपनी इस स्मार्टफोन को २४ फेब्रुअरी को इंडिया के ग्लोबल मार्किट में लांच करेगा |
Honor 9X Pro Full Specifications
GeneralBrand Honor
Model 9X Pro
Release date July 2019
Dimensions (mm) 163.10 x 77.20 x 8.80
Battery capacity (mAh) 4000
Colors Magic Night Black, Charm Sea Blue
Display
Screen size (inches) 6.59
Resolution 1080x2340 pixels
Pixels per inch (PPI) 391
Hardware
Processor octa-core
Processor make Kirin 810
RAM 8GB
Internal storage 128GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type microSD
Expandable storage up to (GB) 512
Camera
Rear camera 48-megapixel (f/1.8) + 2-megapixel (f/2.4) + 8-megapixel
Front camera 16-megapixel (f/2.2)
Software
Operating system Android Pie
Skin EMUI 9.1.1
Fingerprint sensor Yes
0 Comments