Oppo
Reno 3 Pro जल्द ही होगा लॉन्च
Oppo जल्द ही Global Label Market पर Oppo को लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही यूजर्स को इस फोन में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। अभी हाल ही में Oppo Reno 3 Pro से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें प्रोसेसर और बैटरी की जानकारी मिली थी।
Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Sumit Walia ने Reno 3 Pro को लेकर टीजर जारी किया गया था । इस टीजर में अगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल को देखा जा सका है, लेकिन कंपनी ने अभी तक Reno 3 Pro की लॉन्चिंग डेट का एलान नहीं किया है। सूत्रों से पता चला है की कंपनी इस फोन को 5G Connectivity के साथ स्मार्टफोन बाजार में लांच करेगी ।
Oppo Reno 3 Pro Price in india
कंपनी ने Reno 3 Pro को कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, इस फोन की असल कीमत और Specification की जानकारी लांच इवेंट के बाद ही मिलेगी। इसके साथ ही हम आपको बताते चले Reno 3 Pro को भारतीय बाजार में अभी नहीं उतारा जाएगा, क्योंकि यहां अब तक 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।
Oppo Reno 3 Pro 5G Specification
सूत्रों के मुताबिक, यूजर्स को इस Smartphone में 48 Megapixels का Primary Lens, 13 Megapixel का Sensor और 2 Megapixels का Sensor दिया जाएगा। हालांकि, इसमें एक चौथे लेंस भी हो सकता है जिसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 GB RAM Snapdragon 7605 जी का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस डिवाइस में 6.5 इंच की HD Punch Hole Display देगी, जिसका 90 Hertz Refresh Rate है।
Oppo Reno3 Pro Battery
Oppo के इस फोन में 4,025 एमएएच की Battery का सपोर्ट दे सकता है। वहीँ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Sumit Walia का कहना है कि यूजर्स को इस डिवाइस में Dual Band 5G सपोर्ट रहेगा । यह फोन हाल ही में आने वाले सभी 5G Connectivity वाले डिवाइसेज को कड़ी चुनौती देगा।
0 Comments