Subscribe My Site

Tamil Nadu MRB and ANM,VHN Recruitment 2019

    Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 ANM एवम VHN की 1,234 रिक्तियां 62,00 तक सैलरी मिलेगी

Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 MRBTN ( ग्राम स्वास्थ नर्स ) Village Health Nurse, VHN और सहायक नर्स मिडवाइफ ( Avxilliary Nurse Midwife ANM ) के पदों की नियुक्ति होने वाले उम्मीदवार बेतनमान लेबल -8 के आधार पर तय किया जायेगा Online आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2019 है | 


Tamil Nadu MRB and ANM,VHN Recruitment 2019 ⇨
( Medical Service Recruitment Board Tamil Nadu,MRBTN ) ने ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VHN ) और सहायक नर्स मिडवाइफ 
( Nvxiliary Nurse Midwife ANM ) के पदों जगह खली है | यहाँ कुल 1,234 रिक्तिय है | जिसमे GT 312 , BC 268 , BCM 35 ,अति पिछड़े वर्ग DNC 409 अनुसूचित जाति 153, SCA 32 अनुसूचित जन जाति को 25 सीटें मौजूद है | इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार चिकित्स्या सेवा भर्ती बोर्ड तमिलनाडु की अधिकारित वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in/notifications.html  र जाकर आवेदन कर सकते है | इसकी आखिरी तारीख 13 नवम्बर 2019 इससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है | 


उम्मीदवार के योग्यता और आयु सीमा ⇨
ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VH ) और सहायक नर्स मिडवाइफ  के लिए 10वीं पास उम्मीदवार SSLC के साथ 18 महीने के सहायक नर्स मिडवाइफ स्वास्थ कार्यकर्त्ता ( महिला ) Tamil Nadu नर्स एवम मिडवाइफ काउंसिलिंग द्वारा जारी रजिस्ट्रशन का सार्टिफिकेट होना जरुरी है | वहीँ OBC उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई जबकि ST/SCA/SC/MBC&DNC के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 57 की छूट दी गई है | 

Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 ⇨

  • Online आवेदन जमा करने की तिथि 24 अक्टूबर 2019 से शुरू है 
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2019 
  • चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर २०१९ है 
 कितना मिलेगा वेतन जानिए ⇨

ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VHN ) और सहयक नर्स मिडवाइफ ( Avxiliary Nurse Midwife,ANM ) के पद न्यूक्ति होने वाले उम्मीदवारो को 8-लेबल के आधार पर दिया जायेगा इसी हिसाब 19,500- 62,00 तक दिया जायगा 

आवेदन शुल्क ⇨

SC,SCA,ST,DOP,PAH उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये रखा गया है | 
और अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क के रूप में 600 रुपए रखा गया है और साथ में SBI का चालान भी जमा करना होगा 






Post a Comment

0 Comments