Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 ANM एवम VHN की 1,234 रिक्तियां 62,00 तक सैलरी मिलेगी
Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 MRBTN ( ग्राम स्वास्थ नर्स ) Village Health Nurse, VHN और सहायक नर्स मिडवाइफ ( Avxilliary Nurse Midwife ANM ) के पदों की नियुक्ति होने वाले उम्मीदवार बेतनमान लेबल -8 के आधार पर तय किया जायेगा Online आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2019 है |
Tamil Nadu MRB and ANM,VHN Recruitment 2019 ⇨
( Medical Service Recruitment Board Tamil Nadu,MRBTN ) ने ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VHN ) और सहायक नर्स मिडवाइफ
( Nvxiliary Nurse Midwife ANM ) के पदों जगह खली है | यहाँ कुल 1,234 रिक्तिय है | जिसमे GT 312 , BC 268 , BCM 35 ,अति पिछड़े वर्ग DNC 409 अनुसूचित जाति 153, SCA 32 अनुसूचित जन जाति को 25 सीटें मौजूद है | इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार चिकित्स्या सेवा भर्ती बोर्ड तमिलनाडु की अधिकारित वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in/notifications.html पर जाकर आवेदन कर सकते है | इसकी आखिरी तारीख 13 नवम्बर 2019 इससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है |
उम्मीदवार के योग्यता और आयु सीमा ⇨
ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VH ) और सहायक नर्स मिडवाइफ के लिए 10वीं पास उम्मीदवार SSLC के साथ 18 महीने के सहायक नर्स मिडवाइफ स्वास्थ कार्यकर्त्ता ( महिला ) Tamil Nadu नर्स एवम मिडवाइफ काउंसिलिंग द्वारा जारी रजिस्ट्रशन का सार्टिफिकेट होना जरुरी है | वहीँ OBC उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई जबकि ST/SCA/SC/MBC&DNC के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 57 की छूट दी गई है |
Tamil Nadu MRB Recruitment 2019 ⇨
- Online आवेदन जमा करने की तिथि 24 अक्टूबर 2019 से शुरू है
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2019
- चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर २०१९ है
ग्राम स्वास्थ नर्स ( Village Health Nurse,VHN ) और सहयक नर्स मिडवाइफ ( Avxiliary Nurse Midwife,ANM ) के पद न्यूक्ति होने वाले उम्मीदवारो को 8-लेबल के आधार पर दिया जायेगा इसी हिसाब 19,500- 62,00 तक दिया जायगा
आवेदन शुल्क ⇨
SC,SCA,ST,DOP,PAH उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये रखा गया है |
और अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क के रूप में 600 रुपए रखा गया है और साथ में SBI का चालान भी जमा करना होगा
0 Comments