Subscribe My Site

Coronavirus कोरोना वायरस क्या हैं जाने इसके लक्षण और बचाव

 Coronavirus Covid-19 cases क्या हैं इससे कैसे बचें 

 कोरोना वायरस के लक्षण क्या है :-

Coronavirus कोरोना वायरस क्या हैं जाने इसके लक्षण और बचाव

Coronavirus कोरोना वायरस क्या हैं जाने इसके लक्षण और बचाव

Coronavirus Disease

Coronavirus इसमें सबसे पहले तेज बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था |

सूत्रों से पता चला है की ये वायरस चमगादड़ के सूप पीने से हो रहा है हलांकि अभी तक पूरा पता नहीं चल पाया किस वजह से हो रहा है 

Number Of Coronavirus Cases Tested Positive

Coronavirus Outbreak ये वायरस इंडिया में सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है अभी तक इंडिया में सबसे ज्यादा मुंबई में पाए गए है और अभी तक भारत में 562 लोगो की मौत हो चुकी है| 


 इसलिए ये माना जा सकता है की ये वायरस ज्यादा खातरनाक् साबित हो चूका है इससे बचने का तरीका एक ही है अपने हाथो को अच्छी तरह से सेनिटजेर से धुले और किसी से गले और हाथ न मिले और ना मिलाये |

Modi announces इसलिए मोदी जी ने एलान कर दिया है की अपने घर में रहो और किसी से मिले जुले नहीं लेकिन फिर भी इस पर काबू नहीं पाया जा सकता इसी के चलते पुरे भारत में lockdown for 21 days लोकडाउन 21 दिन के लिए कर दिया गया है 

Coronavirus Infected Total Number Coronavirus 
Coronavirus कोरोना वायरस क्या हैं जाने इसके लक्षण और बचाव

Centers For Disease Control And Prevention:-

Coronavirus कोरोना वायरस से बचने के लिए हमे कुछ सावधनिया बरतनी पड़ेगी  एक्सपर्ट के मुताबिक, हाथों को साबुन से या गर्म पानी से धोना चाहिए. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढके रखें.

जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.अब तक इस वायरस को फैलने से रोकना वाला कोई टीका नहीं है.

Coronavirus कोरोना वायरस क्या हैं जाने इसके लक्षण और बचाव

कोरोना वायरस में क्या खाये क्या ना खायें ?

1 . किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ ( कोल्ड ड्रिंक्स ) आइस क्रीम , कुल्फी आदि खाने से बचे |

2 . किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन ,पुराना बर्फ का गोला ,सील बंद दूध ,तथा दूध से बनी हुई मिठाई जो की 48 घंटे से पहले की बनी हो उसे नहीं खाएं |

3 . तले हुए या मसालेदार भोजन से बचे और विटामिन सी का सेवन करें |

रोकथाम विधि :- 

अपने गले को नम रखना है ,अपने गले को सूखने न दें | इस प्रकार अपनी प्यास को न पकड़े क्यूंकि एक बार जब आपके गले की झिल्ली सूख जाती है , तो वायरस आपके शरीर में 10 मिनट के भीतर आक्रमण करेगा |

ये उम्र के हिसाब से बच्चों के लिए 50 -80cc गर्म पानी ,30-50cc पिए | हर बार जब आपको लगे की हमारा गला सूख रहा है तो इंतज़ार न करें , तुरंत पानी पिए एक समय में अधिक पानी न पिए क्यूंकि यह मदद नहीं करेगा इसके बजाय , गले को नम रखना जारी रखें |

रोज दिन में 2 बार जरूर नहाये और कपडे को साफ रखे हो सके तो कपडे को गर्म पानी में धोये अगर घर में बूढ़े बुजुर्ग है तो उनका ज्यादा ख्याल रखे और उनको घर से ना निकलने दे|

जिनके अंदर इम्युनिटी पावर की कमी है उनको ज्यादा दर है इस वायरस से वो बचे और इम्युनिटी पावर की दवा जरूर इस्तमाल करे|

मार्च के अंत तक अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं , खास ट्रेन या सार्वजानिक परिवहन में मास्क जरूर पहने किसी से गले ना मिले, किसी से हाथ ना मिलाएं, सर्दी जुखाम वाले व्यक्ति से थोड़ी दुरी बना कर बात करें|

इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए नीम घनवटी और गिलोय घनवटी साथ में तुलसी घनवटी जरूर इस्तमाल करे ये वायरस आपके पास भटकेगा नहीात करें|

Post a Comment

0 Comments